Sapna choudhary Biography In hindi- age life bf  songs new viral  new songs  सपना चौधरी का जीवन परिचय उनका lifestyle -सपना चौधरी सांग्स --हरयाणवी सिंगर jinhone haryana ka nam roshan kr rkha hai सब कुछ सपना चौधरी के पंगे 

बायोग्राफी सपना चौधरी की 

कौन है सपना चौधरी ?

नाम : सपना चौधरी 
जन्म :25 -Sept 1990  रोहतक 
प्रोफेशन : Singing,Dancing 

sapna Choudhary new





राशि   तुला
नागरिकता     भारतीय
धर्म (Cast)   हिन्दू
ऊँचाई     5 फीट 7 इंच
वज़न    55 किलो ग्राम
आँखों का रंग    गहरा भूरा
बालों का रंग     काला
वैवाहिक स्थिति --अविवाहित
पसंद --नृत्य, संगीत और यात्रा करना
पसंदीदा अभिनेता --दिलजीत दोसांझ
पसंदीदा अभिनेत्री --दीपिका पादुकोण
पसंदीदा गायक --नेहा कक्कर, सुनन्दा शर्मा, कौर बी,
मिस पूजा, प्रीत हरपाल और जस्सी गिल    
पसंदीदा खिलाडी ---गीता फोगाट, बबिता कुमारी, योगेश्वर दत्त  
मशहूर शो आर्केस्ट्रा शो
मशहूर गाना बहु जमींदार की, गोरा गोरा  
HUSBAND :- VEER SAHU


पहला गाना :- सॉलिड बॉडी 




Hit songs of Sapna Choudhary
  • ANKHIYA KA YO KAJAL
  • TERE THUMKE
  • TU CHEEZ LAJAWAB
  • GAJBAN PAANI NE CHALI
  • BANDDOK MARGI
  • ENGLISH MEDIUM 
  • MERI TERI NACHAI
  • SOLID BODY
  • AND MANY OTHER SOME...ALWAYS HIT SAPNA CHOUDHARY


 चौधरी ने बिग बॉस 11  में भाग लिया  और उसी समय उन्होंने अपनी पीठ पर एक देसी क्वीन  का टैटू भी बनवाया था  उनके हिंदी पंजाबी भाषा  में भी कई सांग्स आ चुके है 

सपना चौधरी के विवाद 
सपना चौधरी के बहुत सारे विवाद हुए कई बार तो इनको स्टेज पर गाने से हटा दिया गया पर इनकी मेहनत  आज इनको फल दे रही है 
जो अब कुछ करे कोई न कोई जरूर रोकता है आप रुके नहीं और अपने काम को करते रहे 

Sapna choudhary pics latest



Journey  start 

सपना चौधरी की आसपास के राज्यों में भी उनसे ऐसे लोग भी जाएंगे नाम कमाने के लिए आते हैं मैं बात करने जा रहा हूं  हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी की हरियाणा में तो प्रसिद्ध है ही साथ ही साथ आसपास के राज्यों में भी उनके लाखों फैंस से दूर तू ही बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे जो सिंगिंग डांसिंग के पेशे में नाम कमाने के लिए आते हैं लेकिन ना के मामले में बिल्कुल ही अलग है सपना ने अपना करियर एक लोकल ऑर्केस्ट्रा शो में गायिका के तौर पर शुरू किया और उनका मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना था क्योंकि 12 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया और तब घर की पूरी जिम्मेदारी उन पर आ गई थी दोस्तों पहले ही बहुत सारे लोगों के दिमाग में सपना की छवि एक डांस होगी लेकिन जिन परिस्थितियों से गुजर कर उन्होंने अपने आप को संभाला है वह काबिले तारीफ है और हम सब जानते हैं 1990 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था उनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे और शुरू से ही बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन इस अपने माता-पिता और छोटे भाई बहनों के साथ बहुत खुश थी और सिंह का शौक तो उन्हें बचपन से ही था लेकिन उनके पिता की मृत्यु हो गई और पिता की मृत्यु के बाद घर की आर्थिक हालत पूरी तरह से डगमगा गई जिसके बाद में और छोटे भाई बहनों की जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई तो सपना को अपना घर चलाने के लिए मजबूरन कुछ ना कुछ करना था इसीलिए उन्होंने एक लोकल के आर्केस्ट्रा ग्रुप को ज्वाइन कर उसने गाना गाने का काम शुरू कर दिया और अलग-अलग जगहों पर जाकर परफॉर्म करने लगी उनकी जादुई आवाज लोगों तक पहुंचने शुरू हो गई और वह धीरे-धीरे प्रतीत होने लगी लेकिन सपना को अपनी सफलता तब मिली जब उन्होंने खुद का पहला गाना सॉलिड बॉडी गाया और खुद ही उस गाने पर डांस सपना की जिंदगी बदल दी तुम लोगों से इस गाने को बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह सॉन्ग इस तरह से वायरल हुआ इतना देखते ही देखते एक हरियाणवी स्टार बन गई इस गाने को यूट्यूब पर करीब एक करोड़ एक लाख बार देखा जा चुका है सॉलिड बॉडी सॉन्ग की सफलता के बाद तक 9 हरियाणवी स्टाइल में ही करीब 15 और गाने निकाले और उनमें से भी बहुत सारे गाने सुपरहिट हो गए आजकल सपनाकेगाने दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा और यूपी के कई जिलों में बेहद लोकप्रिय हैं लेकिन उनके नाम पर हजारों लोगों की भीड़ जुटती है का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पानीपत में एक सरकारी कार्यक्रम में मंत्री जी ने जब बोलना शुरू किया तो केवल 2 मिनट में ही लोगों ने मंत्री जी को चुप करा दिया और सपना को सुनने की मांग करने लगे पिता को होने वाली सपना चौधरी ने अपने संघर्ष के दम पर अपने परिवार को काला और सिंगिंग और डांसिंग को न सिर्फ अपना करियर बनाया बल्कि एक अलग पहचान दी अपनी दमदार प्रतिभा से जो नाम कमाया है सच में काबिले तारीफ है गाना चाहूंगा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है
Previous Post Next Post