Sandeep Maheshwari Biography,  life,  income,  best videos, Sandeep Earning, Sandeep Maheshwari lifestyle and wikipedia struggle some people search Sandeep Maheshwari Best quotes or quotes by Sandeep Maheshwari.

Sandeep  Maheswari -The YouTuber-Entrepreneur-Motivational Guru




Sandeep Maheshwari the one of the best motivational Speaker you all are known by his face buy might be you know about him
sandeep maheswari best




Who is Sandeep Maheswari:-

कौन है संदीप महेश्वरी :-  संदीप माहेश्वरी एक मोटिवेशनल पब्लिक स्पीकर और youtuber, entreprenuer  भी 
जिन्होंने अपने शब्दो  से सबको मोटीवेट  किया है इनका आज youtube  पर बहुत बड़ा नाम है और भारत में भी 

भारत में सबसे अच्छा  और बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी को ही कहते है 
अगर कोई demotivate  और depressed  होता है तो वो इनकी यही वीडियो देखता है जैसे एक वीडियो  इनकी दी है जिसे  ३ करोड़ से ज्यादा लोगो ने देखा है 




संदीप माहेश्वरी - SANDEEP MAHESHWARI BEST MOTIVATIONAL VIDEO




Sandeep Maheshwari:- Quick Detail
Intro:-
  • नाम :- संदीप माहेश्वरी 
  • पिता :-  रूप किशोर  माहेश्वरी 
  • माता :- शकुंतला रानी  
  • पत्नी :- नेहा माहेश्वरी 
  • जन्म :- 28 सितम्बर 1980 -40 yr in 2020
  • Graduation:- Kirodimal collgege, Delhi university

Awards :- 
  • Entrepreneur of the year -2013-by Entrepreneur India summit
  • Star Youth Achiever award by Global youth marketing Forum
  • one of the best India Promising entrepreneur by Business world magazine
  • Young creative Entrepreneur by British council

physical apperance:-

  • HEIGHT:- 5.9
  • WEIGHT :-65
  • EYE/HAIR :-BLACK

Career:-
  • Start modeling at 19
  • Set up his own company "MASH AUDIO VISUAL PVT.LTD"
  • In 2006-set up "IMAGEBAZAAR
likes:-
  • Photography
  • Modeling

Earning
  • 12 crore turnover from imagebazaar
  • Youtube Earning--N/A
  • live show Earning--N/A
sandeep maheswari struggle
Sandeep sir in 1998



  The journey of Sandeep Maheswari--

संदीप माहेश्वरी जिनका बचपन दिल्ली के एक सामान्य घर में गुजरा जहा सिर्फ दो कमरे ही थे  जब संदीप  तो तब इन्होने पड़ोस के लड़के की नयी साइकिल देख  साइकिल की जिद्द करी जिस पर उनके पिता ने उनसे  की वो टाटा बिरला  तेरे सब शौंक  करु। 
इसके बाद  संदीप ने खुद  फैसला लिया की अब जो करना होगा  सब उनको ही करना होगा --और निश्चय किया   की वो भी टाटा बिरला बनेंगे  जिसपे सब उनका मजाक उड़ाने लगे। 
जब वो 15 साल के थे तब उनके परिवार पर बहुत बड़ा संकट आया  इनके पिता जी रूप  जी का अलुमुनियम का कारोबार था जो  इनके पिता जी को छोड़ना  के हालत बहुत खराब हो गये जिस वजह संदीप को बी नौकरी करनी पड़ी 
शुरुआत में इन्होने बहुत से इंटरव्यू दिए कभी किसी कंपनी में तो कभी कॉल सेण्टर में पर  बात न बनी  STD भी खोला   तभी उसी समय एक webinar में गए  था   जो 3 घंटे का था पर इन्हे कुछ समझ नहीं आया  एक लड़का आया जिसकी उम्र 21 साल  और वो ढाई लाख प्रति महीना कमाता है इसी पर उनका दिमाग  चला की जब ये कमा सकता है तो मै क्यों नहीं 

ये बात इनके दिल पर आगयी  पर संदीप को शौंक फोटोग्राफी और मॉडलिंग  था जिसका इन्होने कोर्स  किया 
और मॉडलिंग की दुनिया में आगये। इन्होने मॉडलिंग  शुरुआत कॉलेज समय  से की फेर इन्हे पता चला हर कोई मॉडल बनना चाहता है और इनको मॉडलिंग कंपनी के व्यव्हार भी उचित नहीं लगा जहा इनके साथ हर्रास्मेंट हुई 

स्टार्टअप 
अपने सतह बीती हुई घटनाओ और बेरोजगार मॉडल  के लिए एक कंपनी खोली जिसका नाम "MESH AUTO VISUAL PVT LT" इस कंपनी में इन्होने मॉडल के Portfolio बनाये जो  कुछ समय तक चली  और फेर बंद हो गयी 
संदीप  अभी भी नहीं हारा और मेहनत करता चला गया 

World record
कंपनी बंद होने के बाद इन्होने फोटोग्राफी सीखी और इन्होने  दिन (10hr-45 min)में 10,000 शॉट लिए 122 मॉडल के जो इनका वर्ल्ड रिकॉर्ड थे जिससे ये चर्चा में आगये 

फेर इन्होने 2006 में "IMAGEBAZAAR.COM" खोली जहा  शुरुवात में कुछ ही फोटग्राफर थे लेकिन आज यहाँ लाखो फोटोग्राफर है और ये कंपनी करोड़ो रूपए कमा रही है --Around 7000 buyer in 45+ country

इन्होने मेहनत के साथ साथ अब युवाओ को प्रोत्साहित करने की सोची जहा YOUTUBE पर इनके 15 मिलियन यानी 1.5 करोड़ फॉलोवर है इनकी कमाई  आप देख  है 

 



Previous Post Next Post