This Article Explain-Virat Kohli biography in  Hindi, Virat Kohli lifestyle, Virat Kohli net worth, Virat Kohli information, Virat Kohli biodata, Virat Kohli earning, Virat Kohli Height, Virat Kohli  total centuries and many other things

Virat Kohli Biography in Hindi--Information -Biodata-family-Age-and his net worth


विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया का चमकता सितारा जिसे आज हर कोई  जानता है और  बारे में बहुत जानने की इच्छा करता है वो सब आपको हम बताते है निचे देखे विराट कोहली का जीवन और बायोग्राफी 


 
                                                        


virat kohli







           
 नाम विराट कोहली
 निक नाम चीकू ,रन मशीन
 जन्म 5 नवंबर 1988 (31 वर्ष )
 जन्म स्थान नई दिल्ली
 पिता lt. प्रेम कोहली(क्रिमिनल लॉयर)
 माता सरोज कोहली
 पत्नी अनुष्का शर्मा
 जातिखत्री
 हाइट height 5 ft 9 इंच
 Eye color Dark Brown गहरा भूरा
 Hair color Black काला
 कुल शतक ODI --43 
TEST-27
T-20--0

           
 प्रोफेशन इंडियन क्रिकेटर,मॉडल, इन्फ्लुएंसर,
 Hobbies workout, singing, Dancing, traveling
 likes watching ROGER FEDERER, LOVE TO DRIVE, LOVE SUSHI FOODS
  
  ----Category wise like---
  
 Cricketer --Sachin Tendulkar, Shane Warne, Chris Gayle, David Warner
 Actor --Amir khan, Johnny Depp, Robert Downey jr,
 ActressPenelope Cruz, Aishwarya, Katrina 
 Musician  Eminem
 Car  Aston Martin

virat kohli

 BRANDING DONE BY VIRAT KOHLI

 
  
 IQOO CHINEESE SMARTPHONE AUDI INDIA
 BLUE STAR AIR CONDITIONING
 And REFRIGERATOR
 MANYAVAR
 WELLMAN SUPPLEMENT BRAND ROYAL CHALLENGE ALCOHOL
 HIMALAYA FACE WASH BOOST ENERGY
 MYNTRA AMERICAN TOURISTER
 GOOGLE DUO MRF TYRES
 MPL-MOBILE PREMIER LEAGUE VICS INDIA
 SHYAM STEELS UBER INDIA
 AMAZE INVERTERS BATTERIES REBIT 2 INDIA
 PUMA PHILIPS INDIA
 HERO MOTO CORP VALVOLINE
 COLGATE TISSOT
 VOLINI TOO YAM

 
 MUVEACOUSTIC-HONG KONG BASED
ELECTRONICS COMPANY
 WROGN

 
FOR MORE DETAIL OF BRANDS--click here 



           
virat kohli with wife
Virat Kohli with wife Anushka Sharma



 Virat Kohli Earning and Virat Kohli Networth
  
Salary:-Retainer fee 7 crore

  Test fee 15 lakh
  ODI fee 6 lakh
  T20 fee 3 lakh
  
 Income 264 cr in 2019
  
 Networth  approx 450+ crore
  



 

 विराट कोहली का  जीवन 

 
 विराट कोहली का नाम इस क्रिकेट जगत में किसी परिचय का मोहताज है इस तरह उन्होंने तेज गति से क्रिकेट में रन बनाए हैं उतनी ही तेज गति से उन्होंने लोकप्रियता भी पाई है क्रिकेट के  2020 तक के तो उन्हें भविष्य का सचिन तेंदुलकर मानते हैं क्योंकि वह तेंदुलकर की भांति बहुत ही सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हैं  धोनी  के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद विराट तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए हैं दोस्तों हम आज इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के सफलता के बारे में जानेंगे और इनसे कुछ चीजें सीखने की कोशिश करेंगे विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था उनके पिता प्रेम कोहली पेशे से एक लॉयर थे और मां सरोज एक हाउसवाइफ है वह अपने परिवार में सबसे छोटे हैं उनका एक बड़ी बहन भी है करती हैं कि जब वह 3 साल के थे तभी से उन्होंने पेट पकड़ लिया था और अपने पापा को अपने साथ खेलने के लिए हमेशा परेशान किया करते थे कॉलेज दिल्ली के उत्तम नगर की गलियों में बढ़े हुए और विशाल भारती पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की थी तुझे देखकर पड़ोसियों का कहना था कि विराट को गली क्रिकेट में समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए बल्कि उसे किसी एकेडमिक में प्रोफेशनल तौर पर क्रिकेट दिखा चाहिए कॉल की कहानी पर 9 वर्ष की उम्र में ही उन्हें दिल्ली क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करा दी दोस्तों अगर भारत में क्रिकेट को कोई ऐसा कैरियर देखता है तो यह कैरियर ऑप्शन सबसे बड़ा रिस्की माना जाता है कि भारत में हर 10 में से 8 या उससे ज्यादा लोग क्रिकेट देखने और खेलने के शौकीन है

कौन है सपना चौधरी  देखो -- click here


विराट के पिता और उनके पड़ोसियों जैसा कोई सपोर्ट करने वाला मिल जाए ना तो सब कुछ आसान हो जाता है विराट को राजकुमार शर्मा ने तेरी खेलों के साथ ही साथ कोहली पढ़ाई में भी बहुत अच्छे थे उनकी शिक्षक उन्हें एक होनहार और बुद्धिमान बच्चा बताते हैं 
जब 9 साल के हुए थे उसी साल वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकैडमी भी बनी जो उनके घर के काफी करीब थी तो विराट के पापा विराट को से अकेडमी में ले गए और लकी ली वहां विराट का सिलेक्शन हो गया और कुछ टाइम बाद फिर आज के पापा ने सपोर्ट करते हुए विराट कोहली डोगरा अकेडमी भी ज्वाइन करा दें गुजरात विकेट के लिए थोड़ी सी के सो गई थी नाइंथ क्लास में आए तो उनकी फैमिली ने उन्हें केयर कान्वेंट स्कूल में डाल दिया था कि विराट की क्रिकेट प्रैक्टिस में हेल्प हो जाएगी 13 साल की उम्र में वह पहली बार दिल्ली की अंडर 15 टीम का  हिंसा बने 
virat kohli


विराट कोहली ने की थी जब उनको पहली बार दिल्ली के अंडर 15 में शामिल किया गया था उस समय विराट ने 23 की उम्र के अंत तक इसमें उन्होंने 450 रन बनाए थे सही चल रहा था लेकिन अचानक बीमार रहने के बाद उनके पिता की मृत्यु इसका प्रभाव पड़ा था कोहली का कहना है कि यह समय मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल था आज भी उस समय को याद करते हुए मेरी आंखें नम हो जाती है प्रशिक्षण में उनके पिता ने उनके बहुत सहायता की थी मेरे पिता ही मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा थे पापा मेरे साथ रोज क्रिकेट खेला करते थे आज भी कभी-कभी मुझे उनकी कमी महसूस होती है 2006 में विराट कोहली को भारत की अंडर-19 टीम में चुन लिया गया और उनका पहला विदेशी टूर इंग्लैंड था इसे तीन एकदिवसीय मैचों में 105 रन बनाए थे

 आज रात में विराट कोहली को भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया उनको अंडर-19 वर्ल्ड कप की कप्तानी करनी थी इस वर्ल्ड कप में उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था कोहली को 2009 में इंडियन क्रिकेट टीम में श्रीलंका दौरे के लिए चुन लिया गया स्टोर की शुरुआत में उन्हें इंडिया टीम की तरफ से खेलने का अवसर मिला था इसके बाद जब भारत के ओपनर सहवाग और तेंदुलकर दोनों घायल हो गए थे तो विराट को उनकी जगह पर पहली बार भारतीय टीम में खेलने का अवसर मिला इस दौर में उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय शतक मारा था और इस सीरीज में भारत की जीत हुई थी आपने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा खेल की बदौलत उन्होंने क्रिकेट में लोकप्रियता भी प्राप्त कर ली और भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन चुके के सामने वाले को नहीं देखता था कितना बड़ा खिलाड़ी है बस इतना सोचता हूं कि मेरे पीछे करोड़ों फ्रेंड का आशीर्वाद है अमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.......
Previous Post Next Post